Monday, December 3, 2007

गालों में 'सेक्स अपील'

ख़ूबसूरत दिखने और दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लोग क्या नहीं करते. ऐसे में यदि उन्हें पता चल जाए कि आकर्षण कहाँ है तो फिर क्या कहने.लोगों की समस्या हल करने की कोशिश की है एक नए शोध ने जिसका कहना है कि पुरुषों में 'सेक्स अपील' गालों में होती है.यानी पुरुष अगर गालों की चिंता करके उसे ठीक रखें तो महिलाएँ उनकी ओर आकर्षित होंगी ही और...

अवसाद दूर करने की 'कसरती' गोली

वैज्ञानिकों का कहना है कि डिप्रेशन यानी अवसाद दूर करने में नियमित कसरत जितनी असरदार होती है, जल्द ही वही लाभ दवा की एक गोली से हो सकेगा.येले विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का कहना है कि चूहों पर किए प्रयोग से पता चला है कि नियमित व्यायाम से अवसादग्रस्त लोगों को मदद मिलती है. ‘नेचर मेडिसिन’ में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नतीज़े से कारगर दवा तैयार करने में सहायता मिलेगी.ब्रिटेन...