Tuesday, December 2, 2008

वोट तब, घूंघट हटे जब

जयपुर। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के चलते विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को घूंघट हटाकर मतदान करना होगा। पारंपरिक रीति-रिवाजों और लोक-लाज के कारण राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में महिलाएं लंबे घूंघट में मतदान करती आई हैं।भारतीय चुनाव आयोग के सख्त निर्देशानुसार वोट डालने से पहले महिलाओं को अपना घूंघट हटाकर मतदान केंद्र में ड्यूटी पर...