
एसएनबीनई दिल्ली। वाकई यह चौंकाने वाला तथ्य है कि दिल्ली में अनुमानत: प्रतिदिन 300 से 350 किशोरियां गर्भपात कराती हैं जबकि महीने में ऐसी लड़कियों की संख्या करीब 12 से 14 हजार है। इनमें अधिकांशत: डॉक्टर की सलाह के बिना ही किया जा रहा है। यह खुलासा परिवार कल्याण निदेशालय की देखरेख में कराए गए सहेली नामक एक सर्वे में किया गया। तस्वीर का दूसरा...