Wednesday, November 12, 2008

ब्रिटेन में शुक्राणु दाताओं की भारी कमी

ब्रिटेन में शुक्राणुदाताओं की भारी कमी के मद्देनज़र प्रजनन विशेषज्ञनों ने सुझाव दिया है कि एक ही शुक्राणुदाता के शुक्राणुओं से कराया जाने वाले गर्भधारणों की सीमा बढ़ाई जाए.ब्रिटिश फ़र्टिलिटी सोसाइटी (बीएफ़एस) के डाक्टर मार्क हैमिल्टन और एलन पैसी ने कहा है कि ब्रिटेन शुक्राणुओं की भारी कमी से जुझ रहा है.इन विशेषज्ञों ने एक ब्रिटिश मेडिकल जर्नल...