Thursday, December 18, 2008

सोनल शाह के समर्थन में उतरा भारतीय समुदाय


वॉशिंगटन। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के सत्ता हस्तान्तरण दल की सदस्य बनाई गईं सोनल शाह के समर्थन में अमरीका का भारतीय समुदाय सामने आ रहा है। सोनल शाह के विश्व हिन्दू परिषद से सम्बन्ध होने को लेकर पैदा हुए विवाद को देखते हुए भारत-अमरीका राजनीतिक कार्रवाई समिति (यूएसआईएनपीएसी) ने ओबामा को भेजे एक पत्र में कहा है कि सोनल शाह पर मुस्लिमों और ईसाइयों के खिलाफ हिंसा में शामिल संगठन का समर्थक होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

यूएसआईएनपीएसी के अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा कि भारतीय मूल के अमरीकी समुदाय के विभिन्न धार्मिक समूहों का बहुमत सोनल की नियुक्ति का समर्थन करता है। उल्लेखनीय है कि गूगल की पूर्व कर्मचारी सोनल को ओबामा ने अपने प्रशासन की तकनीकी नीति बनाने के लिए गठित तीन सदस्यों के दल में शामिल किया है। सोनल स्वयं विश्व हिन्दू परिषद की अमरीकी शाखा से अपने सम्बन्ध होने के आरोपों से इनकार कर चुकी हैं।