Tuesday, August 19, 2008

जांगिड़ को राष्ट्रपति पुलिस पदक

चेन्नई। पुलिस आयुक्त चेन्नई (उपनगरीय) सांगाराम जांगिड़ समेत तमिलनाडु के सात पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के मूल निवासी जांगिड़ ने पिछले साल कृष्णगिरि जिले में होसूर के पास आतंक के पर्याय बन चुके वेलै रवि को मार गिराने के अलावा चेन्नई शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रहते हुए दस साल से हत्या...

सुरक्षित है स्वदेशी एड्स वैक्सीन

चेन्नई। देश में ही विकसित एक एड्स वैक्सीन के चिकित्सकीय परीक्षण का पहला चरण सफल साबित हुआ है।"इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन (नाको) और इंटरनेशनल एड्स वैक्सीन इनीशिएटिव (आईएवीए) ने प्रारम्भिक स्तर पर इसे मरीजों के लिए सुरक्षित बताया है।परीक्षण के दौरान स्वयंसेवियों पर मॉडिफाइड वैक्सीनिया अंकारा (एमवीए)...