
मेलोडी डी ज़ा बहुत ख़ुश हैं क्योंकि उनकी बरसों की तमन्ना या यूँ कहें कि एक बड़ा ख़्वाब पूरा हो गया है.मेलोडी दरअसल एक नर्स हैं और उनका कहना है कि वह भारत में कम तनख़्वाह और आमदनी की अनिश्चितता की वजह से बहुत चिंतित रहती थीं.मगर अब उनकी चिंता दूर हो गई है क्योंकि उन्हें अमरीका में नर्स का काम मिल गया है और वहाँ जाते हुए उनके चेहरे की ख़ुशी...