Thursday, May 1, 2008

आवाज बताती है गर्भधारण का सही वक्त

Good News!
महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान गर्भधारण के लिए सबसे मुफीद वक्त का पता उनकी आवाज से लगाया जा सकता है। एक शोध से पता चला है कि जिन दिनों गर्भधारण का सबसे उपयुक्त वक्त होता है, उन दिनों महिलाओं की आवाज सबसे ज्यादा मदहोश करने वाली होती है।
पहले के अध्ययनों में कुछ शारीरिक व व्यवहार संबंधी परिवर्तन का पता चला था, जिनके आधार पर गर्भधारण के सही वक्त का अंदाज लगाया जा सकता है। इन दिनों महिलाओं के शरीर से एक खास तरह की खुशबू भी आने लगती है। लेकिन अब पहली बार पता चला है कि ऐसे वक्त में महिलाओं की आवाज में भी परिवर्तन आ जाता है। यह परिवर्तन सकारात्मक होता है। यानी आवाज काफी मोहक और मादक हो जाती है। इस अध्ययन की रिपोर्ट 'जर्नल आफ इवोल्यूशन एंड ह्यूंमन बिहेवियर' में प्रकाशित होनी है।
न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के नाथन पिपीटोन और गार्डन गेलुप ने महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान चार विभिन्न अवसरों पर आवाज रिकार्ड की। इन आवाजों को बेतरतीब बजाया गया। महिला व पुरुष निर्णायकों को बार-बार यह आवाज सुनाई गई। पाया गया कि जिस समय गर्भधारण का सबसे उपयुक्त वक्त था, उस समय की आवाज सबसे ज्यादा मोहक थी।

खली को पछाड़ देगा मेरा बेटा करन

Good News!
अमूमन बेटे का कद मां से अधिक ही होता है। यही धारणा भारत की सबसे लंबी महिला स्वेतलाना सिंह की उम्मीद का कारण है। स्वेतलाना को भरोसा है कि उसका बेटा करन एक दिन डब्लूडब्लूई के मशहूर पहलवान ‘द ग्रेट खली’ को लंबाई के मामले में पीछे छोड़ देगा। सिर्फ 10 माह की उम्र में करन की हाइट सवा तीन फीट हो चुकी है।
सात फीट दो इंच लंबी स्वेतलाना का मानना है कि करन का कद सात फुट तीन इंच लंबे खली से भी अधिक होगा। ‘एक दिन वह दुनिया में सबसे लंबे कद का व्यक्ति होगा।’ उन्होंने बताया कि दस माह की उम्र में करण का कद और वजन, दो साल के बच्चे के बराबर हो गया है।
गिनीज रिकार्ड :
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस के अनुसार, स्वेतलाना दुनिया की तीसरी लंबी महिला हैं। दुनिया की सबसे लंबी महिला का रिकॉर्ड चीन की याओ डेफेन (7 फीट 7.5 इंच) के नाम है। उसके बाद अमेरिका की सैंडी एलैन (7 फीट 7 इंच) का नंबर आता है। लिम्का बुक ने स्वेतलाना को भारत की सबसे लंबी महिला माना है।
स्वस्थ मां :
डेफेन को ब्रेन ट्यूमर है तो कमजोर मांसपेशियों के कारण सैंडी को व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता है। इन दोनों की अपेक्षा स्वेतलाना कहीं अधिक स्वस्थ हैं। स्वेतलाना ने बताया कि उन्हें कभी बुखार तक की शिकायत नहीं हुई है।
विरासत में मिली हाइट :
स्वेतलाना के पति संजय (6 फुट छह इंच लंबे) ने बताया कि जन्म के समय करन का वजन छह किलो और उसकी लंबाई दो फुट दो इंच थी। उसे दिन में 20 बार दूध पिलाना पड़ता है, साथ ही आजकल वह खूब फल खाने लगा है।
इतनी छोटी उम्र में भी करन अपने पैरों पर चल सकता है। संजय के पिता की लंबाई छह फुट पांच इंच है, जबकि स्वेतलाना के पिता छह फुट सात इंच लंबे हैं।
इससे लगता है कि करन को भी लंबे होने के लिए जिम्मेदार जींस विरासत में मिले हैं।
बास्केटबॉल खेलेगा :
मेरठ में प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए लोगों का इलाज करने वाले संजय और स्वेतलाना अपने बेटे को बास्केटबॉल का खिलाड़ी बनाना चाहते हैं। ट्रेनिंग के लिए वे उसे अमेरिका भेजना चाहते हैं।

मोटापा और धूम्रपान से जल्दी होंगे बूढ़े

Good News!
अगर आप मोटे हैं और सिगरेट भी पीते हैं तो संभल जाएं क्योंकि ऐसा करने वाले लोग अपने हमउम्र लोगों की अपेक्षा जल्दी बूढ़े हो जाते हैं.
अमरीका और ब्रिटेन में किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि धूम्रपान करने से किसी भी व्यक्ति के डीएनए के महत्वपूर्ण हिस्सों की उम्र क़रीब साढ़े चार साल अधिक बढ़ जाती है.
अगर व्यक्ति मोटा हो तो यह नौ वर्ष अधिक हो जाती है. ये आनुवंशिक कोड कोशिकाओं के विभाजन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और इनका संबंध बढ़ती उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से होता है.
बढ़ती उम्र
वैज्ञानिकों ने गुणसूत्रों के अंत में मौजूद डीएनए की परत टेलोमीयर की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है.

उम्र बढ़ाने के साथ जानलेवा हो सकता है मोटापा
इस शोध से जुड़े प्रोफेसर टिम स्पेक्टर कहते है कि धूम्रपान और मोटापा उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों से पूर्ण रुप से जुड़ी हुई हैं.
प्रयोग के दौरान पाया गया कि धूम्रपान करने वालों और मोटे लोगों में टेलोमीयर की परत तेज़ी से घटती है उनकी तुलना में जो धूम्रपान नहीं करते हैं.
गुणसूत्रों का चक्र
सेंट थामस अस्पताल में शोधरत प्रोफेसर स्पेक्टर का कहना है," जो आप देख रहे हैं वो धूम्रपान के कारण पूरे शरीर की बढ़ती हुई उम्र है न कि सिर्फ़ दिल या किडनी की नहीं."
स्पेकटर कहते हैं कि धूम्रपान से पूरे क्रोमोसोम या गुणसूत्र तेज़ी से घटते हैं यानी उम्र तेज़ी से बढती है.
उनका कहना है कि जवान लोगों को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए कि अगर वो धूम्रपान कर रहे हैं तो क्या वो अपने हमउम्र लोगों से कुछ वर्ष बड़ा होना मंज़ूर करेंगे.
हालांकि ये निष्कर्ष इस मुद्दे पर अंतिम नतीजे नहीं कहे जा सकते लेकिन ये नतीजे धूम्रपान करने वालों को एक बार फिर सोचने को मजबूर कर सकते हैं.

देश का हर बीसवां आदमी शराबी

नई दिल्ली(Good News)शराब के शौकिनों जरा होस में आओ और अपने आप को संभालो नहीं यह शराब आपको तबाह कर देगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दुनिया में हर साल 18 लाख लोगों की मौत का कारण शराब बनेगी। भारत में शराबियों की संख्या में पिछले तीन सालों में 15 गुणा बढ़ोतरी हुई है। इंडियन एल्कोहल पॉलिसी संगठन ने एल्कोहल का नक्शा बनाया है। इससे पता चलता है कि देश के किस हिस्से में में शराब के शौकिनों की संख्या कितनी है।
इस नक्शे को स्वास्थ्यमंत्री अंबुमणी रामदास ने जारी किया है। देश में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। आंकड़ों के अनुसार देश में हर 20वां व्यक्ति शराबी है। 1986 में 19 साल की उम्र से शराब पीने की शुरूआत होती थी, लेकिन अब यह महज 13-14 साल रह गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में विश्व में हर वर्ष शराब से मरने वालों की संख्या 18 लाख होगी। इस मामले में भारत के हालत भी कम चिंताजनक नहीं हैं। इंडियन एल्कोहल पॉलिसी एयायंस ने बताया है कि किस तरह शराबियों की संख्या बढ़ रही है। जहां पहले 300 में एक आदमी शराब पीता था अब यह आंकड़ा हर बीसवां आदमी शराबी है में बदल गया है।
किस राज्य में कितने शराबी
शराबियों के मामले में केरल पहले स्थान पर है, दूसरे पर महाराष्ट्र, तीसरे पर पंजाब, चौथे पर अरुणाचल प्रदेश, पांचवें स्थान पर गौवा, छठे पर सिक्किम, सातवें स्थान पर मध्यप्रदेश, आठवें पर छत्तीसगढ़, नौवें पर उड़ीसा और दसवें स्थान पर आंध्र प्रदेश शामिल है गोवा में शराबियों की संख्या में महिलाएं पहले स्थान पर हैं। महिला शराबियों की संख्या में भी पहले की अपेक्षा पांच फीसदी इजाफा हुआ है। इससे पता चलता है कि राज्य सरकारो क मद्य निषेध विभाग महज दिखावा हैं।