
दफ़्तर में बैठ कर इंटरनेट पर पोर्नोग्राफ़िक या अश्लील साइट देखने वाले सावधान हो जाएँ. यदि आपके किसी सहयोगी को उससे असुविधा है और उसने शिकायत कर दी तो आपकी नौकरी जा सकती है.एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक अधिकतर कंपनियाँ जब अपने कर्मचारियों को इंटरनेट के दुरुपयोग की वजह से बर्ख़ास्त करती हैं तो उसका कारण यह होता है कि वे पोर्नोग्राफ़िक वेबसाइट...