Friday, December 7, 2007

छोटी उम्र में ही बड़ा कारनामा

प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के दौरान एक नौ साल के बच्चे से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने इस बच्चे की विशेष रूप से पीठ थपथपाई.नौ साल के इस चमत्कारी बच्चे अजय पुरी की ख़ासियत यह है कि इसने तीन साल की उम्र में अपनी वेवसाइट तैयार कर ली थी.मनमोहन सिंह ने उससे कहा,” तुम भारत का नाम रोशन करोगे, मुझे तुम पर...

अखबार वाला वो लड़का!

अख़बार बेच कर पढ़ाई कर रहे कोलकाता के सौरभ बोदक ने दसवीं कक्षा में 92 फ़ीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. पढ़िए होनहार छात्र की कहानी उसी की जुबानी...''मैंने जबसे होश संभाला अपने पिता समीर बोदक को अख़बार बेचते ही देखा. वे हमारी नींद टूटने के पहले ही घर से निकल जाते थे और सूरज चढ़ने पर घर लौटते थे.बचपन से उनकी मेहनत देख कर ही मैंने तय किया कि...