
पाकिस्तान के जाने-माने फ़िल्म निर्देशक और वितरक सतीश आनंद के अपहरण को तीन महीने गुज़र गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक उनके बारे में कुछ भी पता नहीं लगी सकी है.सतीश आनंद को पिछले साल अक्तूबर में कराची में उस समय अग़वा कर लिया गया था, जब वो अपने घर से दफ़्तर जा रहे थे.सतीश आनंद पाकिस्तान की एक अहम फ़िल्मी शख़्सियत हैं और उनके पिता जयसिंह आनंद भी...