
वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने विकासशील देशों में आम बीमारी मलेरिया का कारण बनने वाले दो परजीवियों का जीनोम तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है। इस खोज के बाद दुनिया के 2.6 अरब यानी कुल आबादी के 40 फीसद लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से लड़ने के लिए नई दवा और टीका विकसित करने में मदद मिलेगी। न्यूयार्क विश्वविघालय के लांगोन मेडिकल सेंटर...