Tuesday, May 5, 2009

कूड़े में मिली टीपू सुल्तान की पोशाक!

नई दिल्ली । इतिहास की एक अनमोल धरोहर कूड़े में पड़ी पाई गई है। यह धरोहर टीपू सुल्तान से संबंधित है। अब इसकी अहमियत पता चली है तो इसे आम जनता के लिए प्रदर्शित किए जाने की तैयारी चल रही है। अनुमान है कि इसकी नीलामी हुई तो 30 करोड़ रुपये से कम नहीं मिलेंगे। यह धरोहर सुल्तान की पोशाक के रूप में है। यह वही पोशाक है जिसे पहन कर अंग्रेजों से लड़ते हुए टीपू सुल्तान शहीद हुए थे।श्रीरंगपट्टनम में...