
भारत की जनगणना के ताज़े आँकड़ों के अनुसार हर तीसरा भारतीय निरक्षर है. आबादी के लिहाज़ से उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जबकि लक्षद्वीप में सबसे कम लोग रहते हैं.भारत के महापंजीयक जेके बाँठिया ने 2001 की जनगणना के विस्तृत आँकड़े जारी करते हुए शनिवार को दिल्ली में यह जानकारी दी.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने बताया कि 1991 से 2001 के बीच...