
वैसे तो इस्लामी मान्यता के अनुसार सभी दिन एक समान हैं लेकिन शुक्रवार को सैय्यदुल ऐय्याम कहा गया है यानी दिनों का सरदार. यह माना जाता है कि इसी दिन मानव जाति को बनाया गया था और प्रलय यानी क़यामत भी शुक्रवार को ही होगी. जो लोग मर चुके हैं एक बार फिर ज़िंदा किए जाएंगे और ख़ुदा के सामने पेश होंगे. इसे बड़े इश्तमा का दिन बताया गया है. क़ुरआन में...