
मर्द और औरतों का एक दूसरे के लिए आकर्षण प्राकृतिक समझा जाता है लेकिन एक ताज़ा शोध में ऐसा भी सामने आया है कि सामान्य से थोड़ी लंबी टाँग वाले मर्द और औरतें एक-दूसरे को ज़्यादा आकर्षित करते हैं.पोलैंड में किए गए एक शोध का नतीजा यही है कि अगर आपकी टाँगे आम लोगों की टाँगों से ज़्यादा लंबी है तो यक़ीन मानिए आप पर ज़्यादा लोगों की नज़रें टिकी होंगी....