Monday, March 17, 2008

'सबको लुभाती है लंबी टाँगें'

मर्द और औरतों का एक दूसरे के लिए आकर्षण प्राकृतिक समझा जाता है लेकिन एक ताज़ा शोध में ऐसा भी सामने आया है कि सामान्य से थोड़ी लंबी टाँग वाले मर्द और औरतें एक-दूसरे को ज़्यादा आकर्षित करते हैं.पोलैंड में किए गए एक शोध का नतीजा यही है कि अगर आपकी टाँगे आम लोगों की टाँगों से ज़्यादा लंबी है तो यक़ीन मानिए आप पर ज़्यादा लोगों की नज़रें टिकी होंगी....

'ज़्यादा ईर्ष्यालु' होते हैं छोटे क़द वाले

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि छोटे क़द के लोगों के ईर्ष्यालु होने की ज़्यादा संभावना होती है. ये हो सकता है कि मर्द और औरतों में इसके कारण अलग-अलग हों.स्पेन और पुर्तगाल के शोधकर्ताओं ने 549 पुरुषों और महिलाओं से कई तरह के सवाल किए जिससे यह समझा जा सके कि वे किन चीज़ों को लेकर कितनी जलन महसूस करते हैं और ख़ुद को असुरक्षित पाते हैं. 'न्यू...