
दिल का मामला है, दिल में फूल खिलना, दिल वाले, आँख से दूर दिल से दूर, दिल में चोर होना, दिल दहलना, दिल हिला देना... इन सबको हम अक्सर अपनी बातचीत में शामिल करते हैं. इनमें ‘दिल’ का मतलब अक्सर हृदय से नहीं है, बल्कि कुछ और है.आज हम आपके पास ‘दिल’ वाले मुहावरे लेकर आए हैं. यहां दिल वाले का मतलब शाब्दिक है क्योंकि मुहावरे में ‘दिल वाले’ का मतलब...