
किसी राजनयिक को विदेशी तैनाती से वापस बुलाए जाने की अनेक वजहें हो सकती हैं लेकिन पति की 'रंगीन रातों' का ख़ामियाज़ा महिला राजनयिक को भुगतना पड़े ऐसा कम ही होता है.न्यूयॉर्क में बांग्लादेश की राजनयिक मीना तस्नीम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है.उनके पति तौहीद उल चौधरी ने नग्न नृत्य दिखाने वाले न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप्टीज़ क्लब में सात घंटे बिताए,...