Thursday, April 3, 2008

ऊँट पर चलता 'मोबाइल बैंक'

राजस्थान में एक ऐसा अदभुत बैंक है जो ऊँट की पीठ से चलता है.एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग के ज़माने में ऊँट पर स्थापित ये बैंक जैसलमेर की जनता और पर्यटकों को काफ़ी भा रहा है.भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित ये बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर और जयपुर की एक शाखा है और पिछले बारह साल से चल रही है.बैंक के प्रबंधक डी एस चौहान ने गुड़ मॉर्निग इंड़िया...