Wednesday, April 30, 2008

Anti-Child Labour Day (To-day)

Good News !
From a poor, hungry, illiterate child labourer to an enthusiastic and happy schoolgirl, Mini has come a long way!
Mini was hardly eight when she lost her parents and was sent off by her relatives to work in a house, far away from her hometown. Alone and friendless in a strange town, Mini endured harshness, beatings and hunger. Worst of all, she was never paid.
She desperately wanted to leave her job, but she had no choice, as she had no one to care for her or help her. Alone and friendless, Mini’s life at the age of eight was the life of a slave…until someone reached out a helping hand to her.
Through World Vision’s child sponsorship programme, a kind-hearted person came forward to sponsor her. Today, because of a person she had never met, Mini looks forward to a life of hope and dignity. Thanks to her sponsor, Mini can be a child again…going to school, playing with friends and enjoying life.
Once caught up in a cycle of poverty, hunger and exploitation, Mini today looks forward to a life of opportunity, hope and dignity!
For just Rs 600 per month, you too can become a child sponsor! Your sponsorship will send your sponsored child to school and provide him/her with access to clean drinking water and good health. You can even write and visit your child.
Help a needy child celebrate life! Sponsor a child and experience the joy of bringing promise to a needy life!

बूढ़े लोगों को मुफ़्त वायग्रा

Good News !
चिली की राजधानी सेंटियागो के निकट एक शहर के मेयर ने शहर में बूढ़े लोगों को रिझाने का एक नया तरीक़ा निकाला है और वो है उन्हें मुफ़्त वायग्रा बाँटने का.
ग़ौरतलब है कि वायग्रा यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली एक दवा है.
मेयर गोंज़ालो नावारेट्टी मुनोज़ का कहना है कि वे बूढ़े लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना चाहते हैं इसलिए वे इन लोगों को मुफ़्त वायग्रा देने की मंशा रखते हैं.
मेयर की योजना है कि साठ साल से ऊपर की उम्र के उन लोगों को वायग्रा मुफ़्त दी जाए जो कामकाजी हैं और ख़ासतौर से लोप्रादो बस्ती में रहते हैं लेकिन आलोचकों का कहना है कि करदाताओं की क़ीमत पर कुछ गिने-चुने लोगों को मुफ़्त वायग्रा बाँटना सही नहीं कहा जा सकता.
मेयर का कहना है कि जब वे एक डॉक्टर के रूप में काम कर रहे थे तो उम्रदराज़ लोगों के सेक्स जीवन की समस्याओं को सुन कर इस क़दम को उठाने के लिए प्रेरित हुए हैं.
मुनोज़ का कहना है, "यह उम्रदराज़ लोगों को बेहतर जीवन मुहैया कराने की कोशिशों के तहत एक क़दम के रूप में किया जा रहा है."
वे हर महीने चार बार वायग्रा उन लोगों के बीच बाँटना चाहते हैं जो इसकी माँग करेंगे और अगले कुछ दिनों में डॉक्टर अपनी डिंसपेंसरियों से वायग्रा मुफ़्त बाँटना शुरू कर देंगे.
मुफ़्त वायग्रा पाने के लिए उम्रदराज़ लोगों की चिकित्सा जाँच भी की जाएगी.
ऐसे क़रीब 1500 लोगों की पहले ही सूची बना ली गई है जिन्होंने वायग्रा लेने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.
वायग्रा के बिल का भुगतान मेयर के ऑफ़िस से किया जाएगा.
अनुमान है कि इस कार्यक्रम में पहले साल में क़रीब बीस हज़ार डॉलर यानी लगभग आठ लाख रुपए खर्च होंगे.
आलोचको का कहना है कि मुनोज़ की यह तरक़ीब महज़ चुनाव में फिर से जीत हासिल करने की एक क़वायद है लेकिन मेयर का कहना है कि वे एक सामाजिक सेवा कर रहे हैं और यदि यह कार्यक्रम सफ़ल रहा तो इसे वे पूरे चिली में लागू करेंगे.