Monday, September 8, 2008
गुजरात: परीक्षा में पुस्तक ले जाने को मंजूरी
Posted on 9:16 PM by Guman singh
Sep 08, 11:38 pm
गांधीनगर। गुजरात शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को एक अहम फैसले में कक्षा आठवीं, नवमी तथा दसवीं की परीक्षा में पुस्तकें ले जाने को मंजूरी दे दी है। आगामी मानसून सत्र में इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मुहर लगने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर इस नीति की वकालत की थी।
गुजरात शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आर के पाठक ने बताया कि सोमवार को शिक्षा समिति, परीक्षा समिति तथा कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसमें कक्षा 8, 9 तथा दसवीं की परीक्षा में पुस्तकें ले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बोर्ड का प्रयास है कि वर्ष 2008-09 में ही इस फैसले को लागू कर दिया जाए।
गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पर राज्य के बच्चों को सेटेलाइट के माध्यम से संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में पुस्तकें ले जाने की वकालत की थी। पाठक ने बताया कि बोर्ड की ओर से इस पर पहले से विचार किया जा रहा था। मुख्यमंत्री के बयान के बाद उनकी नीति को बल मिला। सूत्रों का मानना है कि बोर्ड की मंजूरी के बाद अब इसे सरकार से भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।
गांधीनगर। गुजरात शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को एक अहम फैसले में कक्षा आठवीं, नवमी तथा दसवीं की परीक्षा में पुस्तकें ले जाने को मंजूरी दे दी है। आगामी मानसून सत्र में इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मुहर लगने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर इस नीति की वकालत की थी।
गुजरात शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आर के पाठक ने बताया कि सोमवार को शिक्षा समिति, परीक्षा समिति तथा कार्यकारी समिति की बैठक हुई जिसमें कक्षा 8, 9 तथा दसवीं की परीक्षा में पुस्तकें ले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बोर्ड का प्रयास है कि वर्ष 2008-09 में ही इस फैसले को लागू कर दिया जाए।
गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पर राज्य के बच्चों को सेटेलाइट के माध्यम से संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में पुस्तकें ले जाने की वकालत की थी। पाठक ने बताया कि बोर्ड की ओर से इस पर पहले से विचार किया जा रहा था। मुख्यमंत्री के बयान के बाद उनकी नीति को बल मिला। सूत्रों का मानना है कि बोर्ड की मंजूरी के बाद अब इसे सरकार से भी स्वीकृति मिलने की संभावना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No Response to "गुजरात: परीक्षा में पुस्तक ले जाने को मंजूरी"
Post a Comment