Tuesday, December 2, 2008

वोट तब, घूंघट हटे जब

Posted on 8:00 AM by Guman singh



जयपुर। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के चलते विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं को घूंघट हटाकर मतदान करना होगा। पारंपरिक रीति-रिवाजों और लोक-लाज के कारण राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में महिलाएं लंबे घूंघट में मतदान करती आई हैं।
भारतीय चुनाव आयोग के सख्त निर्देशानुसार वोट डालने से पहले महिलाओं को अपना घूंघट हटाकर मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात महिलाकर्मियों को अपने फोटो परिचय पत्र से चेहरे का मिलान करवाना होगा। इससे फर्जी मतदान पर अंकुश लग सकेगा। ग्रामीण परम्परा व लोक-लाज के कारण किसी अजनबी पुरूष के सामने महिलाओं के चेहरा दिखाने को लेकर आने वाली समस्याओं के संबंध में प्रशासन का कहना है कि मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ महिलाकर्मियों की तैनातगी के प्रयास किए जाएंगे।

Last Updated [ 12/2/2008 12:45:36 AM]

No Response to "वोट तब, घूंघट हटे जब"