Saturday, February 2, 2008
कपड़े उतारकर भरेंगे ऊँची उड़ान
क्या आपने कभी निवस्त्र लोगों की हवाई यात्रा के बारे में सुना है? पूर्वी जर्मनी की एक ट्रैवेल एजेंसी ने दुनिया की पहली ऐसी हवाई उड़ान का आयोजन किया है जिसमें सभी लोग कपड़े उतार कर शामिल होंगे.
यह उड़ान इसी साल जुलाई महीने में जर्मनी में स्थित इरफ़ुत से लेकर यूज़डम तक आयोजित होगी.
इरफ़ुत में बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़ेनबर्ग के अनुसार जब ये विमान उड़ेगा तो सारे यात्री अपने कपड़े उतार देंगे और सारी यात्रा बिना कपड़ों के ही करेंगे.
जर्मनी के पीटर नीहेंके कहते हैं कि न्यूडिज़्म अपने आपको व्यक्त करने का तरीका है. वे कहते हैं, “ पूर्वी जर्मनी में, जब कम्युनिस्टों की सरकार थी तब लोगों को बहुत कम आज़ादी थी, लोग नियमों से बंधे रहते थे इसीलिए उनके लिए नंगे रहना अपनी आज़ादी व्यक्त करने का तरीका था.”
इस फ़्लाइट को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, यात्री पूछ रहे हैं – “हम कपड़े कब उतार सकेंगे?”
एयरलाइन का जवाब है – एयरपोर्ट तक कपड़े पहनकर ही आइए, फ़्लाइट के अंदर घुसने के बाद ही आप कपड़े उतार सकेंगे.
एक पत्रकार ने सवाल पूछा है कि एयरलाइन का स्टाफ़ क्या पहनेगा?
जवाब मिला – पैसेंजर चाहे कुछ भी न पहनें, स्टाफ़ पूरी यूनिफ़ॉर्म में ही रहेंगे.
उड़ान के दौरान गर्म पेय पदार्थों पर पाबंदी रहेगी ताकि विमान को साफ़ रखा जाए.
यात्रियों के लिए ज़रूरी होगा कि वे सीटों पर बिछाए गए विशेष तौलियों पर ही बैठें.
सुरक्षा के लिहाज़ से विमान के चालक को इस पूरे प्रयोग से अलग रखा गया है. विमान चालक कपड़े पहने रहेगें.
आधिकारिक तौर पर इस यात्रा के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार से शुरू हो रही है लेकिन कंपनी का कहना है कि उसे आरक्षण के दर्जनों आवेदन पहले ही मिल चुके हैं.
ये सब नया ज़रूर है लेकिन ज़्यादा आश्चर्यजनक नहीं है. जर्मनी के लोगों में कपड़े उतारने की परंपरा काफ़ी पुरानी है.
दुनिया की पहली निर्वस्त्र लोगों की कॉलोनी जर्मनी में ही शुरु हुई थी.
No Response to "कपड़े उतारकर भरेंगे ऊँची उड़ान"
Post a Comment