Friday, October 9, 2009

ब्लॉगर के दस साल पूरे

इंटरनेट की दुनिया में ब्लोगर आज अपना एक दशक का सफर तय कर चुका है। आज दुनिया भर में इस के 30 करोड़ से ज्यादा नियमित यूजर है। इन दस वर्षो में इस पर लिखे गए शब्दों की गणना करें तो पाएंगे कि अब तक ब्लॉगर इतने शब्द इक्ट्ठे कर चुका है। जिनसे करीब 32 करोड़ किताबें लिखी जा सकती है।ब्लॉगर का सफर 1999 में शुरू हुआ। इसे पहली साइट माना जा सकता है जिसके जरिए कम्प्यूटर पर सोशियल नेटवर्किग की शुरूआत हुई।...

Sunday, October 4, 2009

ऊँटनी का दूध कितना लाभदायक?

यूरोप में ऊँट के आयात पर प्रतिबंध है! हॉलैंड में विशेषज्ञ यह शोध कर रहे हैं कि ऐतिहासिक तौर पर लाभदायक समझ जाने वाला ऊँटनी के दूध में क्या रोग से लड़ने की क्षमता है? मिस्र के सेनाई प्रायद्वीप के बद्दू प्राचीन ज़माने से यह विश्वास करते हैं कि ऊँटनी का दूध शरीर के अंदर की लगभग हर बीमारी का इलाज है. उनका विश्वास है कि इस दूध में शरीर में मौजूद...