Tuesday, November 10, 2009

चेतक" को लगे पंख

अहमदाबाद । "चेतक" को पंख लग गए। अब वह डाक के जरिए देश भर में उड़ सकता है।यहां चेतक से मतलब है भारतीय नस्ल के लुप्तप्राय घोड़े। चेतक महाराणा प्रताप का जांबाज घोड़ा था और काठियावाडी था। भारतीय डाक विभाग ने सोमवार को काठियावाडी-मारवाड़ी समेत घोड़ों की चार लुप्तप्राय नस्लों पर डाक टिकट जारी किया। यहां आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय डाक सचिव राधिका...