Thursday, January 17, 2008
तितली के पंखों की सुंदरता कैसे?
Posted on 5:01 PM by Guman singh
तितलियों के पंखों पर पाउडर जैसा पदार्थ क्या होता है और उसका क्या उपयोग है. ये सवाल पूछा है जगरनाथपुर मधुबनी बिहार से लाल बाबू सिंह.
तितली के पंख बड़ी महीन झिल्ली से बने हैं जिनमें बारीक नसों का जाल सा होता है. ये महीन झिल्ली हज़ारों नन्ही नन्ही पपड़ियों से भरी होती है. हर पपड़ी एक कोशिका का विस्तार है. जब आप तितली को पंख से पकड़ते हैं तो आपके हाथ में जो पाउडर जैसा पदार्थ आता है वो ये पपड़ियां ही हैं. इसके दो उपयोग हैं. पहला ये कि वो पंखों को रंग प्रदान करती हैं और दूसरा उनकी रक्षा करती हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No Response to "तितली के पंखों की सुंदरता कैसे?"
Post a Comment