Friday, March 28, 2008
सबसे पुराना ध्वनि दस्तावेज़ मिला
अमरीकी ध्वनि इतिहासकारों ने एक ऐसी रिकॉर्डिंग को खोजने और बजाने का दावा किया है जिसे मानव की रिकॉर्ड की गई आवाज़ का सबसे पुराना दस्तावेज़ माना जा रहा है.दस सेकेंड की यह रिकार्डिंग 1860 में बनी है. उसमें एक महिला की आवाज़ है और वह एक फ़्रैंच गीत का अंश गा रही है.
इतिहासकार इसे एडिसन की फ़ोनोग्राफ़ खोज से भी 17 वर्ष पुराना बता रहे हैं. फ़ोनोग्राफ़ एक ऐसा यंत्र है जिसमें रिकार्ड की हुई ध्वनियों को बजाया जाता है.
ध्वनि इतिहासकार डेविड गिओवन्नोनी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी रायटर को को बताया, “यह जादुई है, यह उसी तरह से है जैसे भूत गा रहा हो.”
यह जादुई है, यह उसी तरह से है जैसे भूत गा रहा हो
डेविड गिओवन्नोनी, ध्वनि इतिहासकार
ध्वनि तकनीशियन और जानकार इसे मानव की आवज़ की शुरुआती रिकार्डिंग बता रहे हैं.
गिओवन्नोनी ने बताया कि इसे पर्सियन आविष्कारक एडुअर्ड-लेअन स्कॉट द मार्टिनविल्ले ने नौ अप्रैल 1860 को एक यंत्र ‘फ़ोनॉटोग्राफ़’ पर बनाया था. ये यंत्र ध्वनि को तेल वाले लैम्प के धुएं से काला किए गए काग़ज के टुकडे पर उकेरता है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ये रिकॉर्डिंग कैलिफ़ोर्निया में स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के एसोसिएशन फ़ॉर रिकार्डेड साउंड कलेक्शंस में प्रस्तुत की जाएगी.
गिओवन्नोनी ने कहा, “यह दुनिया कि सबसे पुरानी तस्वीर खोजने जैसा है जो कैमरे के आविष्कार के 17 वर्ष पहले ली गई थी.”
उन्होंने कहा कि फ़ोनॉटोग्राफ़ रिकार्डिंग कभी बजाने के लिए नहीं की जाती है.
“हमने ध्वनि की आकृतियों का अध्ययन किया था जिन्हें बाद में बजाया जा सका.”
No Response to "सबसे पुराना ध्वनि दस्तावेज़ मिला"
Post a Comment