Tuesday, April 15, 2008
आलिंगन स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी
GoodNews!क्या आप जानते हैं कि आलिंगन कई रोगों का इलाज है? ख़ासतौर पर उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारियों का?हालाँकि इसका असर महिलाओं पर ज़्यादा देखा गया है.अमरीका के नॉर्थ कैरोलाइना विश्विद्यालय में किए गए एक अध्ययन के अनुसार आलिंगन से ऑक्सीटोसिन नाम के एक हार्मोन में बढ़ौतरी होती है जो इन बीमारियों से बचाता है. विश्विद्यालय ने 38 दम्पत्ति पर शोध करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है.अध्ययन के दौरान महिलाएँ और पुरुष अलग-अलग कमरों में ले जाए गए जहाँ उनका रक्तचाप और ऑक्सीटोसिन का स्तर नापा गया.उसके बाद उन्हें एक साथ बिठा कर उनसे कहा गया कि वे उन दिनों के बारे में बात करें जब वे बहुत ख़ुश रहे थे.फिर उन्हें पाँच मिनट की एक रोमांटिक फ़िल्म दिखाई गई और दस मिनट के लिए अकेला छोड़ दिया गया ताकि वे एक-दूसरे से बात कर सकें.इसके बाद हर दम्पत्ति से कहा गया कि वे बीस सेकंड तक एक-दूसरे को बाँहों में लें.प्रेम संबंध होने से ज़्यादा असर पड़ता हैआलिंगन के बाद देखा गया कि उनके ऑक्सीटोसिन का स्तर पहले से ज़्यादा हो गया था.ये भी पाया गया कि जिन पुरुषों और महिलाओं में प्रेम संबंध थे उनके हार्मोन का स्तर अन्य लोगों से ज़्यादा था.ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन की प्रवक्ता डॉक्टर शार्मेन ग्रिफ़िथ्स का कहना है, वैज्ञानिक इस बात की जाँच करने को उत्सुक हैं कि सकारात्मक भावनाएँ स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालती हैं.उन्होंने कहा कि इस बात से यह साबित हो जाता है कि सामाजिक सुरक्षा सभी के लिए कितनी ज़रूरी है.
1 Response to "आलिंगन स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी"
पगडी वाले भाई साहिब जानते हे लेकिन ???
Post a Comment