Friday, April 18, 2008
वैज्ञानिकों ने दुनिया का 'सबसे बूढ़ा पेड़' खोजा
स्वीडन में क़रीब दस हज़ार साल पुराना देवदार का एक पेड़ मिला है जिसके बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दुनिया का सबसे बुजुर्ग पेड़ है.
कार्बन डेटिंग पद्धति से गणना के बाद वैज्ञानिकों ने इसे धरती का सबसे पुराना पेड़ कहा है.
यूमेआ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को दलारना प्रांत की फुलु पहाड़ियों में यह पेड़ वर्ष 2004 में मिला था.
उस समय वैज्ञानिक पेड़-पौधों की प्रजातियों की गिनती में लगे हुए थे.
फ़्लोरिडा के मियामी की एक प्रयोगशाला में कुछ दिनों पहले ही कार्बन डेटिंग पद्धति की मदद से इस पेड़ के आनुवांशिक तत्वों का अध्ययन किया गया है.
वैज्ञानिक इससे पहले तक उत्तरी अमरीका में मिले चार हज़ार साल पुराने देवदार के ही एक पेड़ को दुनिया का सबसे पुराना पेड़ मानते थे.
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक़ अभी तक का सबसे पुराना पेड़ कैलीफ़ोर्निया की सफ़ेद पहाड़ियों में है जिसकी उम्र 4,768 साल आँकी गई है.
क्लोनिंग...
माना जा रहा है कि वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम करने का दावेदार यह पेड़ हिमयुग के तुरंत बाद का है.
फुलु की पहाड़ियों में 910 मीटर की ऊँचाई पर यह पेड़ जहाँ पर मिला है, उसके आसपास में कोणीय पत्तियों वाले लगभग 20 और पेड़ के समूह पाए गए हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है बाक़ी पेड़ भी आठ हज़ार साल से ज़्यादा पुराने हैं.
यूमेआ यूनिवर्सिटी का कहना है कि इन पेड़ों का बाहरी हिस्सा तो अपेक्षाकृत नया है लेकिन पत्तियों और शाखाओं की चार पीढ़ियों का विश्लेषण करने से पता चलता है कि इनकी जड़ें 9,550 साल पुरानी हैं.
यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर लेफ़ कुलमैन कहते है कि इनके तने का जीवन लगभग छह सौ साल का होता है लेकिन एक की मौत के बाद जड़ से दूसरा 'क्लोन' तना निकल सकता है.
कुलमैन कहते हैं कि हर साल बर्फ़बारी के बाद जब कुछ तने नीचे झुक जाते हैं तो वे जड़ पकड़ लेते हैं.
वैज्ञानिक इस खोज से ख़ासे चकित हैं क्योंकि अभी तक कोणीय पत्तों वाले पौधों की इन नस्लों को अपेक्षाकृत नया माना जाता था.
कुलमैन कहते हैं, "परिणाणों ने बिल्कुल उल्टे नतीजे दिए हैं. कोणीय पत्तों वाले पेड़ पहाड़ियों में सबसे पुराने ज्ञात पौधों में एक हैं."
उन्होंने कहा कि इन पौधों के मिलने से अनुमान है कि उस समय यह इलाक़ा आज की तुलना में ज़्यादा गर्म रहा होगा.
No Response to "वैज्ञानिकों ने दुनिया का 'सबसे बूढ़ा पेड़' खोजा"
Post a Comment