Tuesday, August 19, 2008

सुरक्षित है स्वदेशी एड्स वैक्सीन

Posted on 7:45 PM by Guman singh


चेन्नई। देश में ही विकसित एक एड्स वैक्सीन के चिकित्सकीय परीक्षण का पहला चरण सफल साबित हुआ है।"इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर), नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन (नाको) और इंटरनेशनल एड्स वैक्सीन इनीशिएटिव (आईएवीए) ने प्रारम्भिक स्तर पर इसे मरीजों के लिए सुरक्षित बताया है।परीक्षण के दौरान स्वयंसेवियों पर मॉडिफाइड वैक्सीनिया अंकारा (एमवीए) नामक इस वैक्सीन की दो खुराकों का उपयोग किया गया। तीन इंजेक्शनों के बाद कम खुराक लेने वाले लोगों में 82 फीसदी सुधार और पूरी खुराक लेने वाले लोगों में 100 फीसदी तक का सुधार देखा गया।आईसीएमआर के अतिरिक्त महानिदेशक एस.के. भट्टाचार्य ने कहा कि चेन्नई में जिन लोगों पर एमवीए का प्रयोग किया गया उनमें अप्रत्याशित सुधार देखा गया। हालांकि हम अभी यह नहीं कह सकते कि यह वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी सिद्ध होगी।

No Response to "सुरक्षित है स्वदेशी एड्स वैक्सीन"