Tuesday, August 19, 2008
जांगिड़ को राष्ट्रपति पुलिस पदक
Posted on 7:56 PM by Guman singh
चेन्नई। पुलिस आयुक्त चेन्नई (उपनगरीय) सांगाराम जांगिड़ समेत तमिलनाडु के सात पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के मूल निवासी जांगिड़ ने पिछले साल कृष्णगिरि जिले में होसूर के पास आतंक के पर्याय बन चुके वेलै रवि को मार गिराने के अलावा चेन्नई शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रहते हुए दस साल से हत्या एवं लूटपाट में लिप्त बावरिया गिरोह को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव बांद्रा में जन्मे जांगिड़ ने प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव से सात किलोमीटर दूर कवास और उच्च शिक्षा बाड़मेर एवं जयपुर में प्राप्त की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 Response to "जांगिड़ को राष्ट्रपति पुलिस पदक"
shri sanga ram ji ko bhaut bhaut badai
Post a Comment