Wednesday, October 15, 2008

जान बचा सकता है हाथ धोना!

Posted on 1:36 AM by Guman singh

DingalTimes!

हाथ धोने से डायरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि संयुक्त राष्ट्र के पहले हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर एशिया में लगभग 12 करोड़ बच्चे अपने हाथ धोएँगे.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस अभियान से वह संदेश देना चाहता है कि एक साधारण क़दम से डायरिया और हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोगों से बचा जा सकता है.
भारत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस अभियान में हिस्सा लेंगे.
रिपोर्टों के अनुसार लगभग 35 लाख बच्चों की डायरिया और निमोनिया की वजह से मौत हो जाती है.
उल्लेखनीय है कि साबुन से हाथ धोने से इन बीमारियों से मरनेवालों की संख्या घटकर आधी तक की जा सकती है.
इस तथ्य को ध्यान में रखकर ये अभियान चलाया जा रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से लेकर पाकिस्तान के शहर कराची और भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर बांग्लादेश के ढाका तक ये अभियान चलाया जा रहा है.
अफ़ग़ानिस्तान में टीवी और रेडियों पर इस विषय पर चर्चा होगी और नेपाल में नई सरकार एसएमएस संदेश के जरिए इस संदेश को भेजा जाएगा.
भूटान में तो इस संदेश के लिए भूटानी चरित्रों वाले विशेष एनीमेटेड वीडियो तैयार किए गए हैं.
ग़ौरतलब है कि दुनिया भर में बच्चों की जान लेने वाली डायरिया दूसरी बड़ी बीमारी है.

No Response to "जान बचा सकता है हाथ धोना!"