Thursday, November 6, 2008

तमिलनाडु-अस्पताल में 20 टेस्ट ट्यूब बच्चों का जन्म

Posted on 7:24 AM by Guman singh

Dingal News!

तमिलनाडु के इरोड शहर में 30 अक्तूबर को एक दिन में 20 परखनली शिशुओं का जन्म हुआ, जिनमें 16 जुड़वां हैं । यहां के सुधा टेस्ट ट्यूब सेंटर में 12 महिलाओं ने इन बच्चों को जन्म दिया । इस दिन एक महत्वपूर्ण तमिल त्योहार कंडा षष्ठी था । इस सेंटर की निदेशक धनभाग्यम कंडासामी ने भारतीय समाचार एजेंसी, पीटीआई को बताया कि ये महिलाएं गर्भावस्था के अंतिम चरण में थीं और इसी दिन बच्चों को जन्म देना चाहती थीं, क्योंकि तमिल कैलेंडर के अनुसार, यह शुभ दिन था । इन बच्चों का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ । 30 अक्तूबर से शुरू होने वाला कंडा षष्ठी त्योहार 6 दिन तक मनाया जाता है और यह भगवान सुब्रह्मण्यम की राक्षस सुरापद्मन पर जीत का प्रतीक है । डॉ. कंडासामी ने बताया कि सभी माँएं और बच्चे स्वस्थ हैं तथा बच्चों का वजन 2.2 किग्रा से 3.5 किग्रा के बीच है ।

No Response to "तमिलनाडु-अस्पताल में 20 टेस्ट ट्यूब बच्चों का जन्म"