Monday, September 28, 2009

बिना काम लिए पैसा देती हैं कंपनियां

Posted on 9:41 PM by Guman singh

दुबई। आप मानें या ना लेकिन कुवैत में निजी कंपनियां कॉलेज से निकलने वाले युवाओं को नौकरी देती हैं, वेतन देती हैं पर इसके बदले काम बिल्कुल नहीं लेती।
कुवैत टाइम्स के अनुसार निजी कंपनियां कुवैत के सरकारी नियम के अनुसार अपनी कंपनी में 30 प्रतिशत नौकरियों को स्थानीय युवाओं को देने के लिए बाध्य हैं, चाहे इन कंपनियों को उनकी जरूरत नहीं हो। ऎसा नहीं करने पर इन कंपनियों को काफी ज्यादा अर्थदंड भुगतना पड़ता है। इसलिए ये कंपनियां इन युवाओं को नौकरी देती हैं और बैठे-बिठाए इन्हें वेतन भी देती हैं।
कुवैत में ये नौकरियां "भूतहा नौकरियां" कहलाती हैं और बिना अनुभव वाली इन भूतहा नौकरियों से युवाओं में काफी ज्यादा कुंठा फैल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऎसा करने से युवाओं की क्षमता पर असर पड़ रहा है, और धीरे-धीरे इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। उनकी चिंता है कि ऎसा करने से देश हमेशा बाहरी श्रमिकों पर ही निर्भर रहेगा।

No Response to "बिना काम लिए पैसा देती हैं कंपनियां"