Wednesday, December 5, 2007

अल जज़ीरा एक सैटलाइट टैलीविज़न

Posted on 7:06 PM by Guman singh


अल जज़ीरा एक सैटलाइट टैलीविज़न नैटवर्क है जो 1996 में शुरू हुआ था. इसका मुख्यालय मध्यपूर्व के देश क़तर की राजधानी दोहा में है और इसके अध्यक्ष हैं शाहज़ादा हमद बिन थामेर अल थानी. इसे शुरू करने के लिए क़तर के अमीर ने 15 करोड़ डॉलर की राशि दी थी. इस चैनल के आने से पहले मध्यपूर्व के दर्शक सरकारी टेलिविज़न ही देखा करते थे. अल जज़ीरा ने स्पष्ट पत्रकारिता और विवादास्पद विषय उठाकर, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का परिचय दिया जिसकी वजह से वह कई बार मुश्किल में भी पडा. अल जज़ीरा का खेल चैनल, बच्चों का चैनल और अंग्रेज़ी चैनल भी है. अल जज़ीरा का सबसे लोकप्रिय संवाददाता कौन है यह कहना तो मुश्किल है लेकिन तयस्सिर अलूनी इसके एक लोकप्रिय संवाददाता थे, जिन्होंने 11 सितम्बर को अमरीका पर हुए हमलों से पहले अल क़ायदा के नेता ओसामा बिन लादेन का इंटरव्यू किया था. लेकिन सीरिया में जन्मे और स्पेन के नागरिक अलूनी को आतंकवादी संगठन से सांठ-गांठ के लिए सात साल की जेल की सज़ा दी गई.

No Response to "अल जज़ीरा एक सैटलाइट टैलीविज़न"