Sunday, July 27, 2008

तंबाकू का पौधा कैंसर में बड़े काम की चीज

Posted on 9:13 AM by Guman singh


वॉशिंगटन : अमेरिकी वैज्ञानिकों ने तंबाकू के पौधे से 'लिम्फोमा' के वैक्सीन का विकास किया है। लिम्फोमा एक तरह का कैंसर होता है। कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर तंबाकू के पौधे से लिम्फोमा के 'बी-सेल्स' के खिलाफ एक टीके का विकास कर रहे हैं। बीबीसी न्यूज ने बुधवार को बताया कि वैक्सीन को लिम्फोमा के मरीज के शरीर में प्रवेश कराया जाता है, ताकि शरीर में उन सेल्स से बचाव की क्षमता विकसित हो सके, जो लिम्फोमा की वजह बनती है। अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो इसका मतलब यह होगा कि शरीर लिम्फोमा के सेल्स की पहचान कर उन्हें नष्ट कर सकेगा। 

शोध का नेतृत्व कर रहे रोनाल्ड लेवी ने कहा, 'यह तकनीक आश्चर्यचकित भी करती है, क्योंकि आप तंबाकू से कैंसर का इलाज़ करने का दावा कर रहे हैं।' इससे पहले पशुओं के सेल्स में यह प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें मिली-जुली सफलता मिली। वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पता लगाने के लिए इसका अभी कुछ ही मरीजों पर प्रयोग किया गया है। 

No Response to "तंबाकू का पौधा कैंसर में बड़े काम की चीज"