Tuesday, October 30, 2007

संगीत-प्रेमियों का एक और 'खिलौना'

Posted on 8:15 AM by Guman singh

संगीत प्रेमी अब वॉकमैन और एमपी3 की दुनिया से निकल कर आइपॉड की दुनिया में क़दम रख रहे हैं.

ऐप्पल का यह छोटा सा उपकरण दुकानों में हाथोंहाथ बिक रहा है और क्रिसमस के बाद की सेल का तो यह एक अहम हिस्सा बन गया है.

लंदन के स्टोर जॉन लुइस के माइक ख़ाल्फ़ी का कहना है, इसकी मांग आपूर्ति से कहीं बढ़ कर है.



इसकी मांग आपूर्ति से कहीं बढ़ कर है.


स्टोर के प्रभारी


ऐप्पल का कहना है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा उपकरण मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है लेकिन कई दुकानों को ग्राहकों से बाद के लिए ऑर्डर लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

कंपनी के मुताबिक उसने इस वर्ष अक्तूबर तक दुनिया भर की दुकानों में तेरह लाख आइपॉड भेज दिए थे.

ख़ाल्फ़ी का कहना है, हमें हफ़्ते में एक या दो बार माल मिल रहा है लेकिन वह उतनी ही तेज़ी से बिक जाता है.


संगीत के दीवाने आइपॉड के दीवाने हैं

ऐप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन मांग इतनी है कि कुछ ग्राहकों को निराश होना ही पड़ रहा है.

अमरीका के एक अख़बार ने ऐप्पल के सीनियर वाइस प्रेज़ीडेंट को यह कहते बताया कि दुनिया भर के स्टोरों में प्रति दस मिनट में एक आइपॉड बेचा जा रहा है.

इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तकनालाजी की दो प्रमुख पत्रिकाओं ने इसे वर्ष 2003 में उपभोक्ता तकनालाजी के बेहतरीन नमूने के तौर पर चुना.

आइपॉड में दस हज़ार तक धुनें स्टोर की जा सकती हैं जो उपभोक्ता संगीत की वेबसाइटों या सीडी से डाउनलोड कर सकते हैं.

इसमें चित्र और अन्य फ़ाइलें भी स्टोर की जा सकती हैं.

No Response to "संगीत-प्रेमियों का एक और 'खिलौना'"