Tuesday, December 4, 2007

तिरूपति के वेंकटेश्वर मंदिर

Posted on 6:49 PM by Guman singh


तिरूपति के वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण किसने और कब किया इसके बारे में कोई एकमत नहीं है. लेकिन 500 वर्ष ईसापूर्व से लेकर सन 300 के बीच, तमिल भाषा के संगम साहित्य में, इसका ज़िक्र मिलता है. सन् 500 तक यह, वैष्णव संतों का केंद्र बन चुका था और चोला, होएसाला और विजयनगर राजघरानों ने इस मंदिर को दान करके बहुत संपन्न बनाया. आज यह दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर है और प्रतिदिन कोई पचास हज़ार तीर्थयात्री भगवान विष्णु के दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर आंध्रप्रदेश की तिरुमाला पहाड़ियों में से वैंकटचलम पहाड़ी पर स्थित है.yaha mannat mangne par bhagwan unki manokamna puri karte hai. Log apne hair bhi yahi pe chadhate hai. yaha ka famous prashad laddu bhog tast me best hai

No Response to "तिरूपति के वेंकटेश्वर मंदिर"