Tuesday, December 4, 2007

आकर्षित करते हैं होंठ

Posted on 7:20 PM by Guman singh


वैज्ञानिकों के शोध में पता चला है कि व्यक्ति विशेष के होंठ इस बात का निर्धारण करने में अहम भूमिका निभाते हैं कि वह सामने वाले को कितना आकर्षित कर पाता है.

होंठों के बारे में इतना तो कहा ही जा सकता है कि- जितने भरे-पूरे, उतने अच्छे.
लेकिन प्लास्टिक सर्जरी के ज़रिए होंठों का आकार बढ़ाने के इच्छुक लोगों के लिए चेतावनी कि ज़रूरत से ज़्यादा बड़े न हो जाएँ होंठ.

जहाँ पुरुषों को भरे होंठ भाते हैं, वहीं यह आवश्यक नहीं कि उनके बड़े होंठ महिलाओं को पसंद आएँ ही.

लुइसविले विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान के प्रोफ़ेसर माइकल कनिंघम ने बीबीसी को बताया, "सीधे शब्दों में कहें तो बड़ा आकार छोटे से बेहतर होता है."

लेकिन पुरुषों के मामले होंठों का आकर्षण इस बात पर भी निर्भर करता है कि वह महिलाओं जैसा न दिखे.

हालाँकि कनिंघम के अनुसार पुरुषों के होंठों में भी उदारता और गर्माहट तो दिखनी ही चाहिए.

उन्होंने कहा, "पुरुषों के चेहरे पर मध्यम आकार के होंठ सटीक लगते हैं. न ज़्यादा बड़े, न ज़्यादा छोटे."

दूसरी ओर महिलाओं की बात करें तो कनिंघम के अनुसार रसीले गुलाबी होंठों का कोई जवाब नहीं.

व्यापक अनुसंधान

प्रोफ़ेसर कनिंघम और उनकी टीम ने ये देखने के लिए कई प्रयोग किए कि चेहरे में थोड़े से भी बदलाव से यौन आकर्षण किस हद तक प्रभावित होता है.



जब कोई व्यक्ति आपको देखकर वास्तव में ख़ुश होता है तो उसके होंठों की लाली बढ़ती है और होंठों का आकार भी बढ़ता है
प्रोफ़ेसर कनिंघम
शोध में पाया गया कि बढ़िया होंठ एक आकर्षक चेहरे को जहाँ और आकर्षक बना सकता है, वहीं किसी अनाकर्षक चेहरे को बढ़िया होंठ भी कोई ख़ास मदद नहीं दे सकते.

कनिंघम कहते हैं, "होंठों से भाव व्यक्त होते हैं. जब कोई व्यक्ति आपको देखकर वास्तव में ख़ुश होता है तो उसके होंठों की लाली बढ़ती है और होंठों का आकार भी बढ़ता है."

उनके अनुसार होंठों से आपका यौन आकर्षण, आपकी गर्माहट ज़ाहिर होती है.

वैसे भी वैज्ञानिकों के अनुसार होंठ की सेक्स की दृष्टि से अहमियत है.

शेफ़िल्ड विश्वविद्यालय के मनोविज्ञानी रॉय लेविन कहते है, "होंठ इतने संवेदनशील होते हैं कि आप तुरंत जान जाएँ कि आपको मिला चुंबन किसी प्रेमी का है या किसी मित्र का."
कुल मिलाकर ताज़ा अनुसंधान से ज़ाहिर हुआ है कि पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए यौन आकर्षण के केंद्र किसी चेहरे के अवयव हैं: छोटी नाक, बड़ी आँखें और भरे होंठ

No Response to "आकर्षित करते हैं होंठ"