Thursday, May 1, 2008

आवाज बताती है गर्भधारण का सही वक्त

Posted on 8:41 PM by Guman singh

Good News!

महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान गर्भधारण के लिए सबसे मुफीद वक्त का पता उनकी आवाज से लगाया जा सकता है। एक शोध से पता चला है कि जिन दिनों गर्भधारण का सबसे उपयुक्त वक्त होता है, उन दिनों महिलाओं की आवाज सबसे ज्यादा मदहोश करने वाली होती है।
पहले के अध्ययनों में कुछ शारीरिक व व्यवहार संबंधी परिवर्तन का पता चला था, जिनके आधार पर गर्भधारण के सही वक्त का अंदाज लगाया जा सकता है। इन दिनों महिलाओं के शरीर से एक खास तरह की खुशबू भी आने लगती है। लेकिन अब पहली बार पता चला है कि ऐसे वक्त में महिलाओं की आवाज में भी परिवर्तन आ जाता है। यह परिवर्तन सकारात्मक होता है। यानी आवाज काफी मोहक और मादक हो जाती है। इस अध्ययन की रिपोर्ट 'जर्नल आफ इवोल्यूशन एंड ह्यूंमन बिहेवियर' में प्रकाशित होनी है।
न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के नाथन पिपीटोन और गार्डन गेलुप ने महिलाओं के मासिक चक्र के दौरान चार विभिन्न अवसरों पर आवाज रिकार्ड की। इन आवाजों को बेतरतीब बजाया गया। महिला व पुरुष निर्णायकों को बार-बार यह आवाज सुनाई गई। पाया गया कि जिस समय गर्भधारण का सबसे उपयुक्त वक्त था, उस समय की आवाज सबसे ज्यादा मोहक थी।

No Response to "आवाज बताती है गर्भधारण का सही वक्त"