Saturday, September 13, 2008
कॉलेज फीस के लिए वो करेगी कौमार्य नीलाम
Posted on 7:54 AM by Guman singh
कैलिफोर्निया। अमेरिका में एक कॉलेज की छात्रा ने इन दिनों सनसनी फैला रखी है। साथ ही उसने समाज में एक बहस भी छेड़ दी है।
दरअसल इस लड़की ने अपने कुंआरेपन की नीलामी करने की ठानी है। उसकी नीलामी एक सरकारी वेश्यालय की वेबसाइट पर होगी और इसका प्रसारण होगा एक स्थानीय रेडियो पर। छात्रा का दावा है कि कॉलेज फीस भरने और घर वालों की आर्थिक मदद करने के लिए वो ऐसा कर रही है और इसका उसे कोई अफसोस भी नहीं।
22 साल की नतालिया प्राइमरी स्कूल के टीचर की बेटी है। वो बला की खूबसूरत है। ग्रैजुएट है लेकिन उसकी तमन्ना है और पढ़ाई करने की। फीस जुटाने के लिए कैलिफोर्निया के सैन डियागो के साइरस रेडियो पर उसके कुंआरेपन की नीलामी होगी।
रेडियो पर पैसे वाले लगाएंगे कुंआरेपन की बोली। जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी और जो सबसे बेहतर होगा उसे नतालिया के साथ शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार मिलेगा।
नतालिया का दावा है कि वो और पढ़ना चाहती है, लेकिन कॉलेज की फीस भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। वो अपने घरवालों की भी आर्थिक मदद करना चाहती है, लेकिन मजबूर है।
आसानी से और ज्यादा पैसे कमाने का उसे और कोई जरिया नहीं सूझा तो उसने अपने कुंआरेपन का सौदा करने का फैसला किया।
इस फैसले पर न तो उसे मलाल है और न दुनिया की परवाह। शॉक जॉक के नाम से मशहूर साइरस रेडियो के मशहूर जॉकी होवार्ड स्टर्न से नतालिया ने नीलामी की बात की। स्टर्न से उसकी मुलाकात करवाई एक स्थानीय कानूनी वेश्यालय के मालिक ने।
वहां नतालिया की बहन काम करती है। नतालिया कहती है-मुझे पता है कि कुछ लोग मेरी वर्जिनिटी को लेकर सवाल उठाएंगे। लेकिन अगर कोई चाहे तो मैं डॉक्टरों से इसकी जांच कराने को तैयार हूं। पढ़ाई और परिवार के लिए अपने कुंआरेपन की नीलामी।
आपको नतालिया का दावा हजम हो या न हो लेकिन पश्चिमी देशों की ये एक कड़वी सच्चाई है। वैसे भी जब किसी भी तरह से पैसा कमाना ही मकसद हो तो फिर दूसरी बहस बेमानी हो जाती है।
दरअसल इस लड़की ने अपने कुंआरेपन की नीलामी करने की ठानी है। उसकी नीलामी एक सरकारी वेश्यालय की वेबसाइट पर होगी और इसका प्रसारण होगा एक स्थानीय रेडियो पर। छात्रा का दावा है कि कॉलेज फीस भरने और घर वालों की आर्थिक मदद करने के लिए वो ऐसा कर रही है और इसका उसे कोई अफसोस भी नहीं।
22 साल की नतालिया प्राइमरी स्कूल के टीचर की बेटी है। वो बला की खूबसूरत है। ग्रैजुएट है लेकिन उसकी तमन्ना है और पढ़ाई करने की। फीस जुटाने के लिए कैलिफोर्निया के सैन डियागो के साइरस रेडियो पर उसके कुंआरेपन की नीलामी होगी।
रेडियो पर पैसे वाले लगाएंगे कुंआरेपन की बोली। जिसकी बोली सबसे ज्यादा होगी और जो सबसे बेहतर होगा उसे नतालिया के साथ शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार मिलेगा।
नतालिया का दावा है कि वो और पढ़ना चाहती है, लेकिन कॉलेज की फीस भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। वो अपने घरवालों की भी आर्थिक मदद करना चाहती है, लेकिन मजबूर है।
आसानी से और ज्यादा पैसे कमाने का उसे और कोई जरिया नहीं सूझा तो उसने अपने कुंआरेपन का सौदा करने का फैसला किया।
इस फैसले पर न तो उसे मलाल है और न दुनिया की परवाह। शॉक जॉक के नाम से मशहूर साइरस रेडियो के मशहूर जॉकी होवार्ड स्टर्न से नतालिया ने नीलामी की बात की। स्टर्न से उसकी मुलाकात करवाई एक स्थानीय कानूनी वेश्यालय के मालिक ने।
वहां नतालिया की बहन काम करती है। नतालिया कहती है-मुझे पता है कि कुछ लोग मेरी वर्जिनिटी को लेकर सवाल उठाएंगे। लेकिन अगर कोई चाहे तो मैं डॉक्टरों से इसकी जांच कराने को तैयार हूं। पढ़ाई और परिवार के लिए अपने कुंआरेपन की नीलामी।
आपको नतालिया का दावा हजम हो या न हो लेकिन पश्चिमी देशों की ये एक कड़वी सच्चाई है। वैसे भी जब किसी भी तरह से पैसा कमाना ही मकसद हो तो फिर दूसरी बहस बेमानी हो जाती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 Response to "कॉलेज फीस के लिए वो करेगी कौमार्य नीलाम"
in medical jurisprudence there are two type virginity .
1- true virgin 2- false virgin
1- in true virgin necessaries
first hymen intact
second Narrow vagina
third -re-gos wall of vagina
fourth - posture phornex is short
2-false version
if only one necessary absent the true version is convert in false virgin ..even she didn't inter course in her life ...
in medical jurisprudence
it can be true that lady has not hymen conjunctive means by born .
and it is possible that intact hymen present in professional sexual lady worker . because it by nature hymen may be deep seated .
so i don't believe in virginity test coz it repair by medical specialist and a habitually inter courser may become a virgin girl by plastic surgery.
sorry i m not interest in sex subject but i have interest in medical jurisprudence so i discuss ..............sorry
in medical jurisprudence there are two type virginity .
1- true virgin 2- false virgin
1- in true virgin necessaries
first hymen intact
second Narrow vagina
third -re-gos wall of vagina
fourth - posture phornex is short
2-false version
if only one necessary absent the true version is convert in false virgin ..even she didn't inter course in her life ...
in medical jurisprudence
it can be true that lady has not hymen conjunctive means by born .
and it is possible that intact hymen present in professional sexual lady worker . because it by nature hymen may be deep seated .
so i don't believe in virginity test coz it repair by medical specialist and a habitually inter courser may become a virgin girl by plastic surgery.
sorry i m not interest in sex subject but i have interest in medical jurisprudence so i discuss ..............sorry
Mansingh Deora sirohi
Post a Comment