Saturday, September 13, 2008

कश्मीर में दुनिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग

Posted on 8:07 AM by Guman singh


श्रीनगर। दुनिया की सबसे लंबी 10.96 किलोमीटर की रेलवे सुरंग जम्मू-कश्मीर में बनाई जा रही है। इसका 95 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने बुधवार को इस पीर पंचाल रेलवे सुरंग स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया।
यह भारतीय रेल नेटवर्क की अब तक की सबसे लंबी सुरंग होगी जो कि जम्मू के बनिहाल से कश्मीर के मुंडा को जोड़ेगी। इस परियोजना की लागत 24 अरब रुपये होगी जिसमें से अब तक 22 अरब रुपये खर्च किए जा चुके हैं।
वोहरा ने हवाई सर्वेक्षण के बाद जम्मू-कश्मीर रेलवे परियोजना की समीक्षा बैठक की। वोहरा ने जब यह जानना चाहा कि इससे कश्मीरी युवाओं के लिए किस तरह रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तो अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पूरा होने पर 3, 900 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि अप्रत्यक्ष रूप से भी कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 120 उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र दिया जा चुका है और उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

No Response to "कश्मीर में दुनिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग"