Friday, September 26, 2008
सेहत के लिए खतरनाक है साइबर सेक्स
Marwar News! Sep 26, 06:04 pm
सिडनी। यह खबर आनलाइन सेक्स और पोर्न साइट्स देखने वालों के लिए खतरे की घंटी है। हाल में हुए एक शोध के मुताबिक यह आदत अवसाद व तनाव को खतरनाक होने की हद तक बढ़ा देती है। आनलाइन सेक्स में कामोत्तेजक वीडियो, अश्लील मैसेज भेजना और चैटिंग करना शामिल है।
अध्ययन के मुताबिक प्रतिदिन एक घंटे साइबर सेक्स का मजा लेने वाले लोगों को यह बीमारी आसानी से गिरफ्त में ले लेती है। आस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने 18 से 80 साल के पढ़े-लिखे पुरुषों को अध्ययन में शामिल किया। ये लोग हफ्ते में औसतन 12 घंटे तक कंप्यूटर पर सेक्स का लुत्फ उठाते थे। इसके लिए वेबकैम, कामोत्तेजक वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता था।
शोध में शामिल 1325 लोगों में से 65 फीसदी ने आनलाइन बात करने के बाद डेटिंग की बात स्वीकार की। इनमें अधिकांश की मानसिक दशा काफी खराब थी। आनलाइन सेक्स के लती 27 फीसदी लोगों को मध्यम से उच्चस्तर तक अवसादग्रस्त पाया गया। वहीं 30 फीसदी में चिंता का उच्चस्तर और 35 फीसदी तनावग्रस्त पाए गए। अवसाद और चिंता का स्तर उन लोगों में सर्वाधिक पाया गया जो आनलाइन यौन क्रियाओं में लिप्त थे।
No Response to "सेहत के लिए खतरनाक है साइबर सेक्स"
Post a Comment