Sunday, January 13, 2008
'अकेलापन पुरुषों के लिए ख़तरनाक'
अकेलापन पुरुषों के लिए ख़तरनाक हो सकता है. अमरीका में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि जो पुरुष अकेले होते हैं, उन्हें दिल का रोग होने का ख़तरा ज़्यादा होता है.
शोधकर्ताओं की सलाह है कि समाज में अन्य लोगों से मेल-जोल दिल के लिए अच्छा है.
अध्ययन से पता चला है कि जिन पुरुषों के दोस्त नहीं होते और परिवार से क़रीबी संबंध नहीं होते, उनके ख़ून में एक विशेष अणु की मात्रा ज़्यादा होती है.
अब इस अध्ययन से प्राप्त जानकारी को 'अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन' के सामने रखा जा रहा है.
ब्रिटेन में दिल के रोग के विशेषज्ञों का कहना है कि जो रोग सामाजिक तौर पर कटे हुए होते हैं उनकी खेल-कूद में दिलचस्पी कम और सिगरेट पीने की संभावना ज़्यादा होती है.
विशेषज्ञों का मानना है कि ये दोनो ही कारण दिल के रोग के ख़तरे को बढ़ाते हैं.
शोधकर्ताओं ने पूरे अमरीका में 62 वर्ष की औसत उम्र के 3267 पुरुषों और महिलाओं पर अध्ययन किया.
इन लोगों पर 1998 से 2001 के बीच परीक्षण किए गए.
इन लोगों से इनकी शादी, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ-साथ धार्मिक बैठकों इत्यादि में भाग लेने जैसी जानकारी भी ली गई.
शोधकर्ताओं ने पाया कि अकेलेपन का महिलाओं के दिल पर इस तरह का असर नहीं दिखा.
No Response to "'अकेलापन पुरुषों के लिए ख़तरनाक'"
Post a Comment