Sunday, January 13, 2008

यौन क्रिया से सिरदर्द?

Posted on 2:50 AM by Guman singh


यदि कोई पुरुष किसी 'कमज़ोर क्षण' में अपनी महिला साथी से कहे 'आज नहीं प्रिय, मेरे सिर में बहुत दर्द है', तो मान लीजिए कि वह सच ही बोल रहा है बहाना नहीं बना रहा है.

जर्मनी के कुछ अनुसंधानकर्ताओं ने इस तरह के सिरदर्द की जाँच शुरू कर दी है जिन्हें 'ऑर्गैस्मिक सिफ़ालगिया' का नाम दिया गया है.



आधे मरीज़ों का मानना था कि यदि वे यौन उत्तेजना बढ़ाने में जल्दबाज़ी न करें तो इससे बच सकते हैं


डॉक्टर फ़्रीस
उन्हें पता चला है कि इसका असर महिलाओं के मुक़ाबले पुरुषों में तीन गुना ज़्यादा होता है.

यह सिरदर्द आमतौर पर चरमसीमा के आसपास शुरु होता है और कई बार तो यह भयंकर होता है.

शोधकर्ताओं का मानना है कि सौ में से एक व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी इस स्थिति से गुज़रना पड़ता है और कुछ लोगों के लिए तो यह सामान्य सी बात है.

अभी तक इसका सही कारण तो पता नहीं चल पाया है लेकिन लगता है कि यौनक्रिया के दौरान ख़ून का प्रवाह तेज़ हो जाने से यह स्थिति पैदा हो सकती है.

जर्मनी का यह दल इस रहस्य को सुलझाने की पूरी कोशिश में जुटा हुआ है.

वे इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि इसका किसी विशिष्ट पार्टनर या यौन संबंधी आदतों से कोई संबंध नहीं है.

उन्होंने यह भी देखा है कि यह तकलीफ़ युवाओं को ज़्यादा होती है और आमतौर पर 20 से 25 वर्ष की आयु के बीच पहली बार महसूस होती है.

मंस्टर विश्विद्यालय के डॉक्टर फ़्रीस और डॉक्टर ईवर्स ने ऐसे कई लोगों का परीक्षण किया जो यौनक्रिया के दौरान सिरदर्द से परेशान रहते हैं.

डॉक्टर फ़्रीस का कहना है, "लगभग आधे मरीज़ों का मानना था कि यदि वे यौन उत्तेजना बढ़ाने में जल्दबाज़ी न करें तो इससे बच सकते हैं".

कुछ लोगों को दर्द निवारक गोलियाँ दी गईं लेकिन आम तौर पर पाया गया कि यह परेशानी समय के साथ अपने आप ही दूर हो जाती है.

No Response to "यौन क्रिया से सिरदर्द?"